अब ट्रक मालिक देंगे सस्ता परिवहन

भोपाल,18 अगस्त(ट्रांसपोर्ट रिपोर्टर)। मध्यप्रदेश में सड़क परिवहन को एक मंच पर लाकर यहां के ट्रक मालिक आम जनता को सस्ती ढुलाई उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने ट्रक मालिकों का नया संगठन बनाया है जो सरकार के सहयोग से समस्याएं दूर करने का प्रयास करेगा।

ट्रक ट्रांसपोर्ट ओनर वेलफेयर आर्गेनाईजेशन के आलोक सिंघई ने बताया कि यह संगठन सड़क अपराधों में होने वाली क्षति को लेकर पुलिस और प्रशासन में उत्तर दायित्व को जगाने का प्रयास करेगा। अब तक सड़क दुर्घटनाओं या अपराधों को लेकर पुलिस की कार्रवाई संतोषजनक नहीं रहती है। इसे लेकर ट्रक मालिकों के बीच समय समय पर आक्रोश पनपता देखा जाता है। आर्गेनाईजेशन इन मुद्दों पर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करेगा और ट्रक मालिकों को भरपाई कराने में मदद करेगा।

केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी के प्रयासों से टोल नाकों को बंद करने के बाद जांच के नाम पर ट्रक ओनर्स को परेशान किया जा रहा है। इसे लेकर परिवहन विभाग ने भी एडवाईजरी जारी की है। इसके बावजूद सड़क पर ट्रक ड्राईवरों से छीना झपटी और अवैध वसूली की शिकायतें सामने आ रहीं है। आर्गेनाईजेशन ने इस कारोबार को व्यवस्थित बनाने के लिए भी प्रयास शुरु किए हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *