Category: column writing

  • टोल से शीघ्र मिलेगी राहत:गडकरी

    टोल से शीघ्र मिलेगी राहत:गडकरी


    नई दिल्ली,(ट्रांसपोर्ट रिपोर्टर)। केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि जल्दी ही हम ऐसी स्कीम जारी करने जा रहे हैं, जिससे टोल को लेकर लोगों की कोई तकरार नहीं होगी. जो भी हम ऐलान करेंगे, उससे लोगों की दिक्कत दूर हो जाएगी.


    कहीं घूमने जा रहे हो या ऑफिस विजिट का प्लान हो, हर 20-25 किलोमीटर के दायरे में आने वाला टोल और उसकी महंगी फीस हर किसी का दम निकाल देते हैं. हालांकि, अब इस टोल सिस्टम में बड़ा बदलाव होने की उम्मीद है. इसका ऐलान खुद केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक टीवी न्यूज चैनल पर किया. उनका कहना है कि सिर्फ तीन दिन में टोल को लेकर बड़ा फैसला होने वाला है. इसके बाद कोई भी उन्हें टोल मंत्री कहकर ट्रोल नहीं कर पाएगा. टोल सिस्टम में क्या बदलाव होगा? क्या नया सिस्टम आ सकता है? अभी किस हिसाब से लगती है फीस? आइए जानते हैं इसके बारे में सबकुछ.
    गौरतलब है कि एक नेशनल न्यूज चैनल पर नितिन गडकरी ने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया. टीवी एंकर ने उनसे पूछा कि आपके काम की जितनी तारीफ होती है तो टोल मंत्री के रूप में भी आपके काफी ज्यादा मीम्स बनते हैं. मौजूदा वक्त में अगर किसी के सबसे ज्यादा मीम्स बनते हैं तो वह आप हैं. पब्लिक जानना चाहती है कि टोल पर इतने पैसे क्यों वसूले जाते हैं? इस पर नितिन गडकरी ने कहा, ‘पूरी तैयारी हो चुकी है. आज ही मैं आया हूं. दो-चार दिन में हम ऐलान कर देंगे. टोल के बारे में कोई तकलीफ नहीं होगी. मैं ऐसी योजना जाहिर कर रहा हूं, जिससे लोगों को राहत मिलेगी. इससे ज्यादा मैं तीन दिन के बाद खुलासा करूंगा. तब तक नोटिफिकेशन आएगा, उस पर मैं साइन करूंगा और ऐलान कर दूंगा.’


    टीवी एंकर ने पूछा कि क्या मैं अपने करोड़ों दर्शकों को यह बता दूं कि टोल फ्री होने वाला है? या टोल पर कितने फीसदी की छूट मिलने वाली है? इस पर नितिन गडकरी ने कहा कि मैं ऐसा कोई ऐलान नहीं कर रहा हूं. मैं बस इतना कह रहा हूं कि तीन दिन के अंदर हम ऐसी स्कीम जारी करने जा रहे हैं, जिससे टोल को लेकर लोगों की कोई तकरार नहीं होगी. जो भी हम ऐलान करेंगे, उससे लोगों की दिक्कत दूर हो जाएगी. तीन दिन के बाद कोई मुझे ट्रोल ही नहीं करेगा.


    नितिन गडकरी के इस बयान के बाद टोल फीस को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. माना जा रहा है कि अब वाहन चालकों को टोल प्लाजा पर लाइन में नहीं लगना होगा. अब आप अपनी गाड़ी से जितना सफर करेंगे, उतना टोल अपनेआप बैंक खाते से कट जाएगा. कहा जा रहा है कि यह पूरा सिस्टम डिजिटली ऑपरेट होगा. इसके लिए किसी को भी टोल प्लाजा पर जाम में फंसकर वक्त बर्बाद नहीं करना होगा.
    यह भी कहा जा रहा है कि सरकार जल्द ही लाइफटाइम टोल पास लाने को लेकर प्लानिंग कर रही है. इसके लिए प्राइवेट कार यूजर्स को कार की उम्र यानी 15 साल के लिए लाइफटाइम टोल पास बनवाने का विकल्प मिल जाएगा, जिसकी कीमत करीब 30 हजार रुपये मानी जा रही है. इसके बाद उन्हें हर तरह के टोल प्लाजा पर कोई फीस नहीं चुकानी होगी. अब टोल पर सरकार का क्या प्लान है, इसका खुलासा तीन दिन बाद होने की उम्मीद है.


    फिलहाल, देश में हाईवे पर करीब 20 से 30 किलोमीटर के दायरे में टोल प्लाजा बने हुए हैं. एक्सप्रेसवे पर यह दूरी ज्यादा है, लेकिन थोड़ा सफर करने के बाद टोल फीस देनी पड़ती है, जिसका भुगतान फास्टैग से लिया जाता है. टोल प्लाजा का सर्वर डाउन होने या भीड़ ज्यादा होने पर लोगों को जाम में फंसना पड़ता है. माना जा रहा है कि सरकार का नया कदम लोगों को राहत दे सकता है.

  • अनफिट वाहन स्क्रैप कराने में ज्यादा फायदा

    अनफिट वाहन स्क्रैप कराने में ज्यादा फायदा


    नई दिल्ली(ट्रांसपोर्ट रिपोर्टर)। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने वाहन मालिकों को पुराने, अनफिट और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को स्क्रैप करने को प्रोत्साहित करने के लिए, वाहन स्क्रैपिंग नीति के तहत, गैर-परिवहन वाहनों के मामले में मोटर वाहन कर में 25 प्रतिशत तक और ‘जमा प्रमाणपत्र’ देने पर खरीदे गए परिवहन वाहनों के मामले में 15 प्रतिशत तक की रियायत प्रदान करने के बारे में 5 अक्टूबर, 2021 को जीएसआर 720 (ई) अधिसूचना जारी की है।
    दिनांक 04.10.2021 को जारी जीएसआर 714(ई) में प्रावधान है कि यदि वाहन का पंजीकरण ‘जमा प्रमाणपत्र’ देने पर होता है, तो पंजीकरण प्रमाणपत्र जारी करने के लिए शुल्क नहीं लगाया जाएगा।
    दिनांक 23.09.2021 को जारी जीएसआर 653 (ई) (समय-समय पर संशोधित) के माध्यम से जारी किए गए मोटर वाहन (पंजीकरण और वाहन स्क्रैपिंग सुविधा के कार्य) नियम, 2021 पंजीकृत वाहन स्क्रैपिंग सुविधाएं (आरवीएसएफ) स्थापित करने के लिए नियम प्रदान करते हैं।
    उपर्युक्त नियमों के नियम 10 के उप-नियम (xix) में यह प्रावधान है कि आरवीएसएफ यह सुनिश्चित करेगा कि स्क्रैप किए गए वाहन के खतरनाक भागों को हटाने या पुनः चक्रित करने या निपटान का कार्य तथा ऐसे वाहनों जिनका जीवन समाप्‍त हो चुका है, का पर्यावरण की दृष्टि से उचित प्रबंधन केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों और एआईएस-129 के अनुसार किया जाए।
    इन नियमों के नियम 14 के अनुसार, पंजीकृत स्क्रैपर को केंद्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 के नियम 126 के तहत निर्दिष्ट किसी भी एजेंसी से वार्षिक विनियामक और अनुपालन ऑडिट और आरवीएसएफ के द्रव्यमान प्रवाह विवरण का ऑडिट कराना आवश्यक है।
    सीपीसीबी ने मार्च, 2023 में ऐसे वाहनों, जिनका जीवन समाप्‍त हो चुका है, के संचालन और स्क्रैपिंग के लिए पर्यावरण की दृष्टि से अनुकूल सुविधाएं स्‍थापित करने के लिए दिशानिर्देश प्रकाशित किए हैं।
    पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने दिनांक 30.01.2024 को एसओ 367 (ई) के माध्यम से जीवन-काल समाप्त कर चुके वाहन (प्रबंधन) नियम, 2024 को अधिसूचित किया है। ये नियम विस्तारित निर्माता उत्तरदायित्व (ईपीआर) का एक ढांचा प्रदान करते हैं, जिसमें वाहनों के निर्माता (आयातकर्ताओं सहित) आरवीएसएफ में जीवन-काल समाप्त कर चुके वाहनों को नष्ट करने के लिए जिम्मेदार होते हैं।
    वाहन स्क्रैपिंग नीति का उद्देश्य वैज्ञानिक स्क्रैपिंग प्रक्रिया के जरिए पर्यावरण अनुकूल तरीके से पुराने और अनफिट वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करना है। जीएसआर 653 (ई) (समय-समय पर संशोधित) के तहत जारी अधिसूचना में प्रावधान है कि असंगठित/अनौपचारिक क्षेत्र को औपचारिक स्क्रैपिंग इकोसिस्‍टम के साथ एकीकृत किया जाए। अब तक स्थापित 62 आरवीएसएफ में से 22 पूर्व अनौपचारिक स्क्रैपर्स द्वारा स्थापित किए गए हैं।
    यह जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में दी।

  • नितिन गड़करी ने रखी सड़क परिवहन के आधुनिकीकरण की नींव

    नितिन गड़करी ने रखी सड़क परिवहन के आधुनिकीकरण की नींव

    नई दिल्ली( ट्रांसपोर्ट रिपोर्टर)। श्री नितिन गड़करी ने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला। श्री अजय टम्टा और श्री हर्ष मल्होत्रा ने भी उनके साथ राज्य मंत्री के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। श्री गड़करी ने मोदी 3.0 में इस भूमिका को फिर से सौंपने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत में तेजी से विश्वस्तरीय और आधुनिक बुनियादी ढांचे का विकास होगा।

  • ट्रक ट्रांसपोर्ट ओनर वेलफेयर आर्गेनाईजेशन ने विमान दुर्घटना में मृत लोगों के प्रति अर्पित की श्रद्धांजलि

    ट्रक ट्रांसपोर्ट ओनर वेलफेयर आर्गेनाईजेशन ने विमान दुर्घटना में मृत लोगों के प्रति अर्पित की श्रद्धांजलि


    भोपाल, 16 जून (ट्रांसपोर्ट रिपोर्टर)। ट्रक ट्रांसपोर्ट ओनर वेलफेयर आर्गेनाईजेशन ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले यात्रियों और छात्रों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। एयर इंडिया का यह AI-171 बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान विगत 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रहा था। विमान दुर्घटना में यात्रियों और छात्रों समेत 279 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।
    आर्गेनाईजेशन के सचिव विनोद जैन एमपीटी ने बताया कि ये विमान दुर्घटना इतनी अप्रत्याशित थी कि जिस पर विमान के चालक और अन्य कोई भी लोग नियंत्रण नहीं कर सके थे। निर्दोष यात्रियों के साथ मेडीकल कालेज के छात्रों का भी असामयिक निधन हृदय विदारक था। उन्होंने बताया कि ट्रक ओनर वेलफेयर आर्गेनाईजेशन ने अपनी आमसभा में दो मिनिट का मौन रखकर मृत आत्माओं के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
    आर्गेनाईजेशन ने ट्रक ट्रांसपोर्ट कारोबार में आ रहीं विभिन्न रुकावटों को दूर करने और नागरिकों को सुरक्षित परिवहन मुहैया कराने के विषय पर चर्चा की। बैठक में भोपाल के सभी प्रमुख ट्रक ट्रांसपोर्ट व्यवसाई व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। इनमें संस्था के अध्यक्ष सर्व श्री कमल पंजवानी, उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष गोपेन्द्र मालपानी, सह संयोजक राजेन्द्र गोयनका, दिनेश कुमार जैन, ठाकुर लाल राजपूत, समेत संस्था के सभी पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
    इस बैठक में आर्गेनाईजेशन के कार्यकलापों को बल देने की कार्ययोजना बनाई गई। इन कार्यों को एक सूत्र में पिरोने के लिए आलोक सिंघई को कार्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गई। संस्था की ओर से भविष्य में स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। ट्रांसपोर्ट कारोबार को एक वृहद मंच उपलब्ध कराने और शासन की ओर से आने वाली रुकावटों का समाधान करने पर जोर दिया जाएगा। संस्था की ओर से न केवल ट्रक व्यवसाय बल्कि बस कारोबार, विमान उड्डयन, कार टैक्सी कारोबार को भी व्यवस्थित करने पर जोर दिया जाएगा । मध्यप्रदेश की ट्रांसपोर्ट गतिविधियों को एक मंच पर लाकर राज्य की परिवहन व्यवस्था को मजबूती प्रदान की जाएगी।

  • Transport Department Madhyapradesh E Sewa

    Transport Department Madhyapradesh E Sewa

    http://mis.mptransport.org/MPLogin/eLogin.aspx