ट्रांसपोर्ट पर जीएसटी घटाने का फैसला सराहनीयःकमल पंजवानी


भोपाल,04 सितंबर( ट्रांसपोर्ट रिपोर्टर) । ट्रक ट्रांसपोर्ट ओनर वेलफेयर आर्गेनाईजेशन ने ट्रांसपोर्ट वाहनों पर जीएसटी घटाए जाने के फैसले का स्वागत किया है। आर्गेनाईजेशन के अध्यक्ष कमल पंजवानी ने कहा है कि इस फैसले से मंहगे भाड़े का सामना कर रहे उपभोक्ताओं को भी राहत मिलेगी।


भोपाल के ट्रक आपरेटरों की ओर से जारी एक बयान में श्री कमल पंजवानी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने भारी वाहनों पर जीएसटी की दर 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दी है।इसी तरह सामान ढोने वाले ट्रांसपोर्ट मोटर वाहनों पर भी जीएसटी घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया है. बस, ट्रक और एंबुलेंस जैसे वाहनों को भी टैक्स में रियायत दी गई है. इसके अलावा ऑटो पार्ट्स पर भी 18 प्रतिशत का ही जीएसटी लगेगा. इस फैसले से माल परिवहन से जुड़े व्यवसायियों ने राहत की सांस ली है। उन्होंने कहा कि मंदी की मार से ट्रांसपोर्ट कारोबारियों का व्यवसाय चौपट हो रहा है। भारी लागत लगाने के बावजूद ट्रांसपोर्टरों को तरह तरह के जोखिमों का सामना करना पड़ता है। सरकार का ये फैसला राहत देने वाला कदम साबित होगा।


जीएसटी दरें घटाने के इस फैसले का स्वागत करने वालों में सर्वश्री राजेन्द्र सिंह बग्गा, ठाकुरलाल राजपूत, गुड्डू भैया, दिनेश जैन, राजेश गोयनका, दिनेश चांदवानी, शैलेष प्रधान, अशोक जैन,सोनू मालपानी, जिनेन्द्र जैन, विनोद जैन एमपीटी, नानकराम बजाज,अशोक कुमार बजाज और कई अन्य ट्रांसपोर्टर भी शामिल हैं।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *