प्राईवेट माल ढुलाई टर्मिनल से बढ़ा कारोबार


भोपाल, 15 जुलाई (ट्रांसपोर्ट रिपोर्टर) First Private Freight Terminal Of India: माल ढुलाई कॉरिडोर का संचालन करने वाले रेल उपक्रम DFCCIL ने गुजरात के सूरत के पास अपने पश्चिमी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) मार्ग पर देश का पहला निजी टर्मिनल शुरू किया है। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने ‘गति शक्ति कार्गो टर्मिनल’ के उद्घाटन की जानकारी दी है। यह टर्मिनल करीब 120 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है और इसे सांवरिया शक्ति समूह ने विकसित किया है।इससे ट्रक ट्रांसपोर्ट कारोबार में अनिश्चितता पर नियंत्रण करने में सफलता मिलेगी।

First Private Freight Terminal Of India: माल ढुलाई गलियारों का संचालन करने वाले प्रमुख रेल उपक्रम, डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL) ने बुधवार को गुजरात के सूरत के पास अपने पश्चिमी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) मार्ग पर देश के पहले निजी टर्मिनल का उद्घाटन किया। इस टर्मिनल का नाम ‘गति शक्ति कार्गो टर्मिनल’ है, जिसे सांवरिया शक्ति समूह ने विकसित किया है। यह टर्मिनल लगभग 120 एकड़ में फैला हुआ है और माल ढुलाई के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र साबित होगा।

रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण स्थान
यह नया टर्मिनल माल ढुलाई गलियारे के संजली स्टेशन और भारतीय रेलवे के पनोली स्टेशन के बीच स्थित है, जो इसे रणनीतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण बनाता है। इसकी इस लोकेशन की वजह से यह आसपास के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों और बंदरगाहों के साथ बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।

DFCCIL की लॉजिस्टिक विस्तार योजना में अहम कदम
डीएफसीसीआईएल के प्रबंध निदेशक प्रवीण कुमार ने इस टर्मिनल को माल ढुलाई गलियारे की लॉजिस्टिक विस्तार रणनीति में एक बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि यह पहल विशेष रूप से माल को सड़क मार्ग से रेल मार्ग की ओर स्थानांतरित करने को प्रोत्साहित करेगी, जिससे माल परिवहन अधिक कुशल और टिकाऊ होगा।
प्रमुख औद्योगिक और बंदरगाह क्षेत्रों से कनेक्टिविटी
यह टर्मिनल गुजरात के कई प्रमुख औद्योगिक केंद्रों जैसे पनोली जीआईडीसी, अंकलेश्वर, झगड़िया और दहेज के साथ-साथ हजीरा और जेएनपीटी जैसे महत्वपूर्ण बंदरगाहों को निर्बाध संपर्क प्रदान करेगा। इससे इन क्षेत्रों में माल की आवाजाही तेज होगी और व्यापार में सुधार होगा।

आधुनिक सुविधाएं और सेवाएं
‘गति शक्ति कार्गो टर्मिनल’ में कंटेनर, इस्पात माल, थोक माल के लिए अलग-अलग रेल लाइनें बनाई गई हैं। साथ ही, यहां ट्रक-ऑन-ट्रेन (टीओटी) सेवाएं भी उपलब्ध हैं, जिनके माध्यम से ट्रकों को सीधे ट्रेनों में लोड किया जा सकता है। यह सुविधा माल ढुलाई की लागत और समय दोनों को कम करने में सहायक होगी और रेलवे एवं सड़क परिवहन के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करेगी।

इस टर्मिनल की स्थापना से माल परिवहन क्षेत्र में नए युग की शुरुआत होगी, जो भारतीय अर्थव्यवस्था और लॉजिस्टिक सेक्टर के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

डीएफसीसीआईएल के प्रबंध निदेशक प्रवीण कुमार ने इस टर्मिनल को माल ढुलाई गलियारे की लॉजिस्टिक विस्तार रणनीति में एक बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि यह पहल विशेष रूप से माल को सड़क मार्ग से रेल मार्ग की ओर स्थानांतरित करने को प्रोत्साहित करेगी, जिससे माल परिवहन अधिक कुशल और टिकाऊ होगा।

यह टर्मिनल गुजरात के कई प्रमुख औद्योगिक केंद्रों जैसे पनोली जीआईडीसी, अंकलेश्वर, झगड़िया और दहेज के साथ-साथ हजीरा और जेएनपीटी जैसे महत्वपूर्ण बंदरगाहों को निर्बाध संपर्क प्रदान करेगा। इससे इन क्षेत्रों में माल की आवाजाही तेज होगी और व्यापार में सुधार होगा।


‘गति शक्ति कार्गो टर्मिनल’ में कंटेनर, इस्पात माल, थोक माल के लिए अलग-अलग रेल लाइनें बनाई गई हैं। साथ ही, यहां ट्रक-ऑन-ट्रेन (टीओटी) सेवाएं भी उपलब्ध हैं, जिनके माध्यम से ट्रकों को सीधे ट्रेनों में लोड किया जा सकता है। यह सुविधा माल ढुलाई की लागत और समय दोनों को कम करने में सहायक होगी और रेलवे एवं सड़क परिवहन के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करेगी।

इस टर्मिनल की स्थापना से माल परिवहन क्षेत्र में नए युग की शुरुआत होगी, जो भारतीय अर्थव्यवस्था और लॉजिस्टिक सेक्टर के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

देश की माल परिवहन व्यवस्था को नई दिशा देने की ओर कदम बढ़ाते हुए डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (डीएफसीसीआईएल) ने गुजरात के अंकलेश्वर के निकट संजेली में देश का पहला निजी रूप से विकसित शेड्यूल-1 कार्गो टर्मिनल शुरू किया है। डीएफसीसीआईएल के प्रबंध निदेशक प्रवीण कुमार ने टर्मिनल का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह टर्मिनल लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में मॉडल शिफ्ट का प्रतीक है जो सड़क परिवहन से रेल की ओर माल ढुलाई को प्रोत्साहित करेगा। इससे न केवल लागत में कमी आएगी, बल्कि पर्यावरण को भी लाभ मिलेगा।

न्यू संजेली टर्मिनल डीएफसीसीआईएल का पनौली रेलखंड स्थित पहला निजी टर्मिनल है। लगभग 120 एकड़ में फैले इस टर्मिनल को विश्वस्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। इसमें दो समर्पित रेल लाइनें, एक विद्युतीकृत बल्क कार्गो लाइन, इनलैंड कंटेनर डिपो, 6.5 लाख वर्ग फुट वेयरहाउस और गोदाम की सुविधा उपलब्ध है।

टर्मिनल की भौगोलिक स्थिति इसे पनोली जीआईडीसी, अंकलेश्वर, झगड़िया जैसे औद्योगिक क्षेत्रों और हजीरा, जेएनपीटी जैसे प्रमुख बंदरगाहों से जोड़ती है। यह नेशनल हाइवे-48 और नेशनल एक्सप्रेस-4 जैसे राष्ट्रीय राजमार्गों से भी सीधा जुड़ा हुआ है।
औद्योगिक विकास और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

इस टर्मिनल से माल परिवहन में टर्नअराउंड टाइम कम होगा, परिचालन लागत घटेगी और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। यह टर्मिनल मल्टी-मोडल ट्रांसपोर्ट इकोसिस्टम को सशक्त बनाएगा और प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के तहत इज ऑफ डुइंग बिजनेस को मजबूती देगा।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *